Pitra Darshan Prayog (पितरो के दर्शन करें)
य़ह प्रयोग मे खासकर उन लोगो के लिए लिख रहा हूँ जो आत्मा मे यकीन नही करते। मेरा निवेदन हैं कि उनको यह प्रयोग एक बार अवश्य ही करना चाहिए। हम लोग धरती पर रहते जरुर हैं परंतु हम मे से अधिकत्तर आदमी आसमान पर ही चलते हैं। मेरा मतलब कि हम सब धर्मिक क्रिया को निभाते जरुर हैं परंतु कही ना कही अविश्वास के साथ। यह बात 90% लोग पर लागू होती हैं। जैसा कि आप सभी मे पितृ के बारे मे जानते ही है कि रिशतेदारी मे मरे सभी लोगो की गिनती पितरो मे ही होती हैं। पितरो की कृपा जब तक किसी व्यक्ति पर ना हो तब तक उसे किसी भी क्षेत्र मे सफलता नही मिलती क्योकि जिन माता पिता दादा-दादी ने हमें अपने खून से सींचा और जब हम उनको याद नही करते तो उनकी आत्मा को कष्ट होता हैं। जब जब उनको कष्ट होगा तब तब हमें भी कष्ट सहना ही होगा। वैसे भी पितृ पक्ष पूर्णत भोजन, मुक्ति आदि के लिए अपने अनुजो पर ही निर्भर रहता हैं। मै यहाँ एक ऐसा प्रयोग दे रहा हूँ जिसके माध्यम से पितरो के दर्शन सम्भव हैं और आप उनसे बात भी कर सकते हो। यह बिल्कुल ऐसे ही होगा जैसे वो हमारे सामने साक्षात बैठे है।

best & knowledgefull.
ReplyDelete