Header Ads

ad

Simple But Very Effective Vastu Tips

साधारण परंतु बहुत ही उपयोगी वास्तु टिप्स: 

आज वास्तु हर किसी के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। इसमें जीवन के हर क्षण को सकारात्मक बनाने के उपायों का वर्णन किया गया है। अगर किसी को दांपत्य सुख चाहिए, तो वास्तु टिप्स से यह संभव हो सकता है। इसी प्रकार अगर जीवन के हर क्षेत्र में असफल हो रहे हैं और परेशान हैं, तो यहां भी वास्तु टिप्स आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। पर इसके लिए आपको बस कुछ उपायों पर अमल करना होगा। 

  • अगर आपके घर में दक्षिण की दीवार पर दर्पण लगा है, तो तुरंत इसका स्थान परिवर्तन कर दें। दर्पण को हमेशा पूर्व या उत्तर की दीवार पर लगाना श्रेयस्कर माना जाता है। 
  • अगर आपने घर में देवी-देवताओं की तस्वीरें लगा रखी हैं, तो ध्यान रखें कि इनकी तस्वीरें कभी भी आमने-सामने न हों। 
  • यदि आप किसी को कोई महत्वपूर्ण सुझाव दे रहे हैं या कुछ समझा रहे हैं, तो हमेशा अपना मुख पूर्व की ओर रखें। 
  • घर में पुस्तकें रखने का स्थान हमेशा उत्तर या पूर्व की दिशा में ही रखें। ध्यान रखें कि कभी भी टेलीफोन के पास पानी का गिलास या चाय अथवा कॉफी का कप न रखें। इससे टेलीफोन भी अव्यवस्थित हो सकता है। 
  • हमेशा पूर्व की ओर मुख करके खाना खाएं। इससे घर के सदस्यों की आयु बढ़ती है। उत्तर की ओर मुख करके खाना खाने से धन की प्राप्ति होती है। 
  • अगर आप प्रवास पर हैं, तो हमेशा पश्चिम की ओर सिर करके सोएं। इससे घर वापसी के योग शीघ्र बनते हैं। 
  • यदि धन का संग्रह करना चाहते हैं, तो प्रतिदिन “ॐ श्री नमः” मंत्र का जप करें और सूखे मेवे का भोग लक्ष्मी जी को लगाएं। 
  • हमेशा ध्यान रखें कि भवन का पश्चिमी भाग हमेशा पूर्वी भाग के मुकाबले ऊंचा रहे तथा व्यवसाय स्थल पर अगर कोई माल बहुत दिनों से बिक नहीं रहा है, तो उसे वायव्य कोण यानी उत्तर-पश्चिम की दिशा में रखना लाभ देगा।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!