Header Ads

ad

The Cause of Disease and Remedy

कुंडली से जाने रोग का कारण और उपाय:

यदि कुंडली में ग्रह दशा खराब हो, तो इसका सबसे पहला प्रभाव जातक के स्वास्थ्य पर पड़ता है। असल में कुंडली में चलित ग्रह में चार, आठ, बारहवें भाव में जब ग्रह टकराते हैं, तब स्वास्थ्य खराब होता है। कभी-कभी तो अचानक व्यक्ति पर बीमारी का हमला हो जाता है, जिससे वह संभल नहीं पाते। ऐसे में दवा के साथ-साथ दुआ होनी भी जरूरी होती है। अगर ग्रह शांति के उपाय किए जाएं, तो जातक को दवा का भी लाभ मिलने लगता है। जैसे अगर चलित ग्रह में चार, आठ, बारहवें घर में गुरु हो, तो इसकी शांति के लिए गाय को पीली चीज खिलानी चाहिए या फिर पीली वस्तु का दान करना चाहिए। इसी तरह अगर चलित ग्रह के इन घरों में राहु ग्रह या शनि हो, तो शनिवार के दिन जूता, काले कपड़े आदि दान करना ठीक रहता है। काले कुत्ते को रोटी खिलाने से भी लाभ होता है। यदि चार, आठ, बारह घरों में केतु हो, तो बुधवार के दिन सायंकाल के बाद आटे की गोली बनाकर बहते हुए जल के स्रोत में प्रवाहित करन सर्वथा उपयुक्त उपाय माना जाता है। इस दिन गाय को हरा चारा खिलाना भी लाभदायक रहता है। इस तरह के उपायों से आप पर आई आपदा टल सकती है। उपरोक्त बाते गोचर के अनुसार ध्यान रखे। 

जीवन में निरोग, तेजवान, स्‍वस्थ रहने की अभिलाषा सभी की होती है। यह पूर्ण भी हो सकती है, बशर्ते कुंडली के अनुसार आपका लग्न मजबूत रहे। अब लग्‍न मजबूत करने के कई रास्‍ते हो सकते हैं। पर लग्नेश या लग्न स्‍वामी के अनुसार प्रतिदिन तिलक लगाने का तरीका सबसे उत्‍तम व सरल माना जाता है। 

  • मेष लग्‍न के जातकों के अधिपति मंगल माने गए हैं, इसलिए जातकों को लाल कुमकुम का टीका लगाना उत्तम रहेगा। 
  • वृष लग्न के अधिपति शुक्र हैं, इसलिए इनको मजबूत करने के लिए दही का टीका लगाना शुभ रहेगा। 
  • मिथुन लग्न के अधिपति बुध हैं, इसलिए इनको मजबूत करने के लिए अष्टगंध का तिलक लगाना श्रेयस्कर रहेगा। 
  • कर्क लग्न के जातकों के लिए चंद्र को मजबूत रखने के लिए श्वेत चंदन का तिलक लगाना बेहतर रहेगा। 
  • सिंह लग्‍न के अधिपति सूर्य हैं, इसलिए इनके निमित्त लाल चंदन का तिलक ठीक रहेगा। 
  • कन्‍या लग्‍न के अधिपति बुध हैं, इसलिए इनके निमित्त अष्टगंध का तिलक लगाना सही रहेगा। 
  • तुला लग्न के अधिपति शुक्र को मजबूत करने के लिए दही का टीका ठीक रहेगा। 
  • वृश्‍चिक लग्न के अधिपति मंगल होने की वजह से सिंदूर का टीका लगाना सही रहेगा। 
  • धनु लग्न के अधिपति गुरु हैं, इसलिए जातकों के लिए हल्दी का टीका लगाना श्रेयस्कर रहेगा। 
  • मकर लग्न के जातकों के लिए लग्‍न के अधिपति शनि को प्रसन्न करने के लिए काला टीका लगाना उपयुक्त कहा गया है। 
  • कुंभ लग्न के जातकों के लिए अधिपति शनि को खुश करने के लिए भैरव भस्म का तिलक लगाना सही कहा गया है। 
  • मीन लग्न के अधिपति गुरु को प्रसन्न करने के लिए केसर का टीका लगाना उपयुक्त कहा गया है।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!