How to Remove Vaastu Dosh in South Face Home
आपका मकान कैसा है, यानी अनुकूल प्रभाव देने वाला है या प्रतिकूल, यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि मुख्य द्वार किस दिशा में है। अगर मकान दक्षिण मुखी है, तो वह अधिकतर नुकसान देने वाला ही होगा। ऐसे मकान में रहने वाले लोग ज्यादातर बीमार ही रहते हैं। अगर आपका मकान भी ऐसा ही है, तो इसके लिए थोड़े उपाय करना सही रहेगा। अगर आप दक्षिण मुखी मकान में रह रहे हैं, तो उसमें पीने के पानी का स्थान पूर्व या उत्तर के कोने में रखें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि वह पानी रोज इस्तेमाल में आता हो। अगर इस दिशा में शौचालय या सीवर टैंक हो, तो हटवाकर इन्हें दक्षिण की तरफ करवाना ही सही रहेगा। इस प्रकार आप दक्षिण मुखी मकान का दोष दूर कर सकते हैं।
Post a Comment