Header Ads

ad

उंगली के चक्र (Finger Spot)

हथेली की हर उंगली में कुछ न कुछ निशान होता है, जिनका सरोकार व्यक्ति के स्वभाव या चरित्र से होता है। जिस व्यक्ति के हाथ के अंगूठे और तर्जनी दोनों में ही चक्र हो, वह अच्छा मुनाफा कमाने वाले, बराबर धन पैदा करने में लगे रहने वाले, अच्छी आमदनी वाले, स्वार्थ में तत्पर रहने वाले तथा धन को ही मुख्य मानने वाले होते हैं। 

यदि किसी व्यक्ति की मध्यमा उंगली में चक्र हो, तो वह औसत दर्जे की स्थिति में रहकर भी चारों ओर का ख्याल रखने वाला, हमेशा सावधान व सचेत रहने वाला और बड़प्पन रखने वाला स्वाभिमानी होता है। ऐसे जातक चतुर भी होते हैं और जरूरत पड़ने पर इसका भी इस्तेमाल कर लेते हैं। 

किसी व्यक्ति की अनामिका उंगली में चक्र हो, तो वह सामान्य रीति से अपना काम बनाने वाले, औसत रहन-सहन पसंद करने वाले और संतोषी प्रवृत्ति के होते हैं। 

अगर किसी की कनिष्ठिका उंगली में चक्र हो, तो वह व्यक्ति बड़ी विनम्रता के साथ पेश आने वाला तथा न्यायशील होता है। ऐसे लोग कई बार आश्चर्यजनक कार्य करके भी दिखा देते हैं। इनकी रुचि ईश्वर भक्ति में भी लगती है।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!