Header Ads

ad

Read Your Forehead Line

मनुष्य के प्रभामंडल की पहचान होता है, उसका ललाट। किसी का ललाट सपाट होता है, तो किसी का लकीरों से भरा हुआ। उसका व्यक्तित्व और भविष्य भी उन्हीं लकीरों से पता चलता है। इनसे दैनिक जीवन में होने वाली परेशानियों का हल भी जाना जा सकता है।
  • तेजस्वी चेहरे वाले शख्स का चेहरा अपनेआप खिला रहता है। स्नान के बाद दोपहर तक उनका ललाट सर्वाधिक देदीप्यमान रहता है। ऐसे लोगों पर आंखें मूंदकर विश्वास किया जा सकता है क्योंकि इन्हें झूठ से सख्त नफरत होती है।
  • अगर किसी का ललाट गहरे रंग का हो, तो वह सपाट बातें करने और अपने कर्म पर विश्वास करने में यकीन रखते हैं। ऐसे लोगों को छद्म मित्रों से सावधान रहना चाहिए।
  • अगर किसी महिला के ललाट पर दो से अधिक मोटी लकीरें रहती हैं, तो उनसे न चाहते हुए भी गलतियां हो जाती हैं या फिर उनमें अनजाने में फंस जाती है।
  • अक्सर दूसरों को धोखा देने वाले लोगों का ललाट मंद और संकुचित रहता है, उनके ललाट में किसी तरह की आभा नजर नहीं आती।
  • जिनके ललाट की लकीरें स्पष्ट रूप से नजर आती हैं, उनकी श्वेत या काली चमक गहरी होती है। ऐसे लोग मधुर वाणी बोलते हैं और दूसरों का हित करने में लगे रहते हैं।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!