हाथ मिलाना (How to Hand Shake)
जब हम किसी से मिलते हैं, तो तुरंत उसके स्वभाव या अन्य बातों की जानकारी चाहते हैं। ऐसे में हमें उनकी व्यवहारकुशलता और बातें करने की स्टाइल या ऐसे ही छोटे-छोटे हावभावों से मदद मिल सकती है।
- अगर कोई व्यक्ति ढीला या लापरवाही से हाथ मिलाता है, तो समझ लें कि वह अस्थिर स्वभाव, जिद्दी तथा संकुचित विचारों वाला है।
- यदि सामने वाला व्यक्ति हाथ मिलाकर लगातार हाथ हिलाता रहे, तो ऐसा व्यक्ति दिल का साफ होता है। कपट उसमें लेशमात्र भी नहीं होता।
- यदि सामने वाला व्यक्ति कसकर हाथ मिलाता है, तो इसका अर्थ है कि वह सामने वाले को आदर देता है। वह बराबरी का दर्जा देने और आदर पाने में विश्वास रखता है।
- अगर हाथ मिलाने से सामने वाले व्यक्ति के हाथ में पसीना आए, तो ऐसा व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार होता है।
- यदि हाथ मिलाने से सामने वाले व्यक्ति का हाथ गर्म महसूस हो, तो उसे हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होगी। अगर हाथ ठंडा महसूस हो, तो रक्ती की कमी होगी।
- अगर आप किसी से शेकहैंड कर रहे हैं और हथेलियों के बीच गैप महसूस हो, तो ऐसा व्यक्ति अच्छा मित्र नहीं हो सकता है। अगर गैप न हो, तो ऐसा व्यक्ति अच्छा मित्र हो सकता है।
- अगर हाथ मिलाते हुए सामने वाला व्यक्ति दूसरा हाथ आपकी कलाई या कंधे पर रखे, तो ऐसा व्यक्ति विनम्र, मिलनसार तथा आपकी उन्नति व समृद्धि चाहने वाला होगा।
- अगर सामने वाला व्यक्ति हाथ मिलाते वक्त आपकी हथेली को ऊपर से दबाकर हाथ मिलाए, तो यह स्थिति उसके ईर्ष्यालु होने का परिचय देती है।
Post a Comment