Header Ads

ad

हनुमान चालीसा से हनुमान कृपा

श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी की पूजा काफी सरल है। अलग-अलग मंत्रों एवं स्तोत्रों से इनकी कृपा हासिल की जा सकती है। इनकी कृपा प्राप्त करने के लिए सबसे सरल एवं सुविधाजनक साधन है, श्री हनुमान चालीसा का अनुष्ठान। इस अनुष्ठान को करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं अतिशीघ्र पूरी होती हैं। यह अनुष्ठान जटिल भी नहीं है। महीने के किसी मंगलवार के दिन प्रात: स्नान करके लाल वस्त्र पहनकर श्री हनुमान जी की मिट्टी से बनी कच्ची मूर्ति की स्थापना करें। इसके पश्चात् इस मूर्ति को चोला चढ़ाएं और कलश की स्थापना करके संकल्प लें।साथ ही अखंड दीप जलाएं। पूजा करने के उपरांत प्रभु का ध्यान करें। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ 108 बार करें। यह क्रम 40 दिनों तक जारी रखें। इस अनुष्ठान को शनिवार से भी प्रारंभ किया जा सकता है।

1 comment:

  1. pranam

    mere ishath dev hanumanji hai aur mere guru bhi
    unhe main kaise khus karu ki wo mujhe darshan nahi de to koi baat nahi mujhe se baat to kare, asisi koi sampoorn vidhi bataiye ke mujhe unki kripa mile

    ReplyDelete

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!