हल्दी की माला के गुण
हर माला का अपना महत्व होता है। ऐसी ही माला है हल्दी की। इसे खास अनुष्ठान या प्रार्थनाओं के लिए प्रयोग में लाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति पीलिया से पीड़ित हो जाए, तो उसे हल्दी की माला धारण करनी चाहिए। इससे उसकी बीमारी जाने में देर नहीं लगेगी। साथ ही इस माला को पहनने से व्यक्ति का मस्तिष्क शांत होता है। वह व्यक्ति चिंता, डिप्रेशन और परेशानी से उबर जाता है। इस माला को धारण करने से व्यक्ति में आध्यात्मिक शक्ति का भी संचार होता है। मुख्य रूप से इस माला को बगलामुखी साधना में प्रयोग में लाया जाता है। इस माला में हल्दी की गोलियों का प्रयोग किया जाता है, जो आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से भी लाभदायी है। मान्यता है कि इस माला को धारण करने से मोटापा कम होता है। अगर कोई व्यक्ति शत्रुओं से परेशान हो, तो हल्दी की माला उसके लिए शुभ है। अगर इस माला से मंत्रों का जप भी किया जाए, तो व्यक्ति को शीघ्र लाभ होता है। हल्दी की माला का उपयोग बृहस्पति ग्रह को प्रसन्न करने के लिए किए जाने में मंत्र जप में भी किया जाता है। ऐसा विश्वास है कि अगर हल्दी की माला से बृहस्पति मंत्रों का जप किया जाए, तो व्यक्ति को संघर्ष से मुक्ति मिलती है।
Post a Comment