व्यवसाय में हानि (Loss in Business)
यदि व्यवसाय में निरंतर हानि हो रही हो, तो ऐसी स्थिति में आप यहां प्रस्तुत किए जा रहे टोने-टोटकों को आजमाकर अपने व्यापार एवं व्यवसाय को चमका सकते हैं।
व्यवसाय प्रारंभ करने से पूर्व पत्नी या माता द्वारा यथासंभव भगवान की पूजा कराएं। पेड़े का प्रसाद बांटें। नौकरों या गरीबों को कुछ दान स्वरूप भेंट में दें। ऐसा नियमपूर्वक प्रत्येक शुक्रवार को करें। इससे व्यवसाय में लाभ मिलता है।
यदि ग्राहक कम आते हैं अथवा आते ही न हों, तो यह अचूक प्रयोग करें। सोमवार को सफेद चंदन को नीले डोरे में पिरो लें तथा 21 बार
‘ॐ दुर्गे! स्मृता हरसि भीतिमशेष-जन्तो:, स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव-शुभां ददासि।
दारिद्रय-दु:ख-भय-हारिणि का त्वदन्या, सर्वोपकार-करणाय सदाऱ्द्रचित्ता।।’
व्यवसाय को किसी की नजर लगी हो या किसी ने तांत्रिक प्रयोग कर दिया हो, तो काले घोड़े की पुरानी नाल मुख्यद्वार पर लगा दें, जिससे सबकी नजर उस पर पड़े। इससे बुरी नजर का प्रभाव कम हो जाता है।
Post a Comment