Header Ads

ad

Remedies with तुलसी के औषधीय गुण

विष्णु प्रिय तुलसी की जितनी तारीफ की जाए कम है। |घर-घर में उगाई जाने वाली तुलसी केवल पूजनीया ही नहीं होती, बल्कि इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं। इसलिए इसका उपयोग कई छोटी-मोटी परेशानियों को समाप्त कर देता है। उदाहरणस्वरूप अगर तेज बुखार हो, तो तुलसी का अर्क इस्तेमाल में लाना चाहिए। बुखार में आराम मिल जाएगा। इसमें कफ एवं खांसी से लड़ने की भी ताकत होती है। इसलिए प्रतिदिन इसके पत्ते चबाने की सलाह आयुर्वेद में दी गई है। अगर शहद, अदरक व तुलसी को मिलाकर काढ़ा बनाया जाए, तो ब्रोंकाइटिस, दमा, कफ व सर्दी में भी आराम मिलता है। गुर्दे की पथरी की समस्या हो, तो शहद में तुलसी का अर्क मिलाकर पीने से छह महीने में प्रभाव दिखाई देगा। अगर आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया हो, तो तुलसी का इस्तेमाल खून में इसके स्तर को कम कर सकता है। अगर तुलसी के 12 पत्तों का सेवन प्रतिदिन किया जाए, तो तनाव से निजात पाने में मदद मिलती है। अगर आपके सिर में दर्द है, तो तुलसी का काढ़ा पीना कारगर हो सकता है।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!