तीन प्रकार के कर्म
जीवन एक नदी की धारा है। यदि धारा बीच में सूख जाती है, वही मृत्यु है और फिर बहने लगती है, वही फिर जन्म है।
मांगलिक पर्व अपनी-अपनी संस्कृति के प्रतीक होते हैं। उनसे न केवल संस्कृति की परंपरा का पोषण होता है, अपितु मानव जीवन को चलाने वाले उन तत्वों का भी बोध होता है, जिनसे समाज की रचना हुई है, जो मानव के हर्ष-उल्लास को उजागर करते हैं और जो धरोहर के रूप में विद्यमान रहकर हमारी सामाजिक चेतना को जाग्रत करते हैं।
संपूर्ण ब्रह्मांड के अणु-अणु और कण-कण उसी परमात्मा के अंश हैं। वह अंतर्यामी अंशांशी भाव में सर्वत्र व्याप्त हैं, फिर किसे छोटा कहें और किसे बड़ा, किसे राजा कहें और किसे रंक, किसे नीच कहें और किसे ऊंच। वह अंतर्यामी ही सारे प्राणियों में विद्यमान है, फिर यह भेदभाव कैसा? सभी प्राणी एक समान हैं।
Post a Comment