Header Ads

ad

शिव की पूजा से कई लाभ (Use of Shiva Pujan)

भगवान शिव की पूजा से कई लाभ हैं।  इनका भिन्न-भिन्न चीजों से अभिषेक किया जाए, तो उपासकों की कई इच्छाओं की पूर्ति होती है। अगर आपको धन की कामना है, तो शहद और देशी घी से इनका अभिषेक करें। इसी प्रकार मोक्ष प्राप्ति के लिए किसी तीर्थ स्थल के जल से शिवलिंग का अभिषेक करना उचित माना गया है।
 
संतान की इच्छा करने वाले दंपति कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें, तो लाभ होगा। बुखार के प्रकोप से बचने के लिए भगवान शिव का जलधारा से अभिषेक करना उचित रहता है। 

बुद्धि की जड़ता को दूर करने के लिए शक्कर मिश्रित दूध से इनका अभिषेक करने से लाभ होता है। 

अगर आप शत्रु जनित पीड़ा से परेशान हैं, तो शिवलिंग का सरसों के तेल से अभिषेक कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

आजीवन आरोग्यता पाने के लिए शिवलिंग का देशी घी से अभिषेक करने की बात शास्त्रों में बताई गई है। 

दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने से उपासक की मनोकामना पूर्ण होती है और उन्हें दीर्घायु का आशीर्वाद भी मिलता है।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!