Birthday of Lord Krishna (कृष्ण जी का जन्मदिन)
‘शिष्यस्ते अहं शाधिमांत्वो प्रपन्नम्’
मैं आपका शिष्य हुआ, अब मेरे गुरु बनकर मेरे उद्धार का मार्ग बताइए। उनका ज्ञान वह चमत्कार है, जिसने मोहग्रस्त अर्जुन को मात्र सवा घंटे के वार्तालाप में उस स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया, जहां अर्जुन कहने लगा, ‘कहां है मोह? कैसा शोक? किस मृत्यु का भय? किस जन्म की चिंता?’ गुरु बनकर कृष्ण ऐसा उपदेश देते हैं, जिसे सुनते ही अर्जुन के चित्त का अंधकार दूर हो जाता है।
ख्याल करना, वह गुरु कभी पूरा गुरु नहीं बन सकता, जो कभी पूरा शिष्य न हुआ हो। जिस दिन शिष्य में शिष्यत्व पूरा हो जाता है, उसी दिन वह गुरु पदवी पर सहजता से आ जाता है। जिस दिन शिष्य का शिष्यत्व चरम शिखर छू लेता है, उस दिन शिष्यत्व की मौत हो जाती है और गुरु का जन्म हो जाता है। तुम भी अगर आज प्रेम से पुकारोगे, तो तुम्हारे शरीर में उनके प्रेम की तरंगे स्पंदित होने लगेंगी क्योंकि कृष्ण किसी एक व्यक्ति का नाम नहीं है। जिस व्यक्ति का तुम जन्मोत्सव मनाते हो, वह व्यक्ति खुद अपने मुख से कहता रहा कि मैं देहधारी व्यक्ति नहीं हूं, मैं अव्यक्त हूं। एक बात तो तय है कि हमारे अंदर कृष्ण-चेतना का जन्म जब होगा, तब होगा। पर आज के दिन उनकी बांसुरी की धुन के साथ, उनकी मस्ती में हम मस्त भी हो ही सकते हैं। हम खुद ज्ञानी-ध्यानी जब होंगे, तब होंगे, पर आज के दिन कृष्ण के संग डोला तो जा ही सकता है। सच तो यह है कि इसी तरह से कृष्ण के संग डोलते-डोलते, सद्गुरु के संग मस्त होते-होते यह हमारे भीतर की जन्माष्टमी भी हो जाएगी।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कल है। यह केवल कृष्ण का जन्मदिन ही नहीं, बल्कि उन्हें उनके गुणों की वजह से याद करने का भी दिन होता है।
Post a Comment