धन की सही दिशा वास्तु मे (Place for Wealth)
वास्तु शास्त्र में भी दिशाओं को काफी महत्व दिया गया है। वैसे अगर बात धन रखने की हो, तो पूर्व एवं उत्तर दिशा सही मानी जाती है, पर दूसरी दिशाओं में भी धन के अलग स्वरूप का महत्व वास्तु शास्त्र में बताया गया है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा का स्वामी मंगल होता है और यदि इस दिशा में धन रखा जाए, तो धन न तो आता है और न ही जाता है। यानी आपकी पूंजी उतनी ही रह जाती है, जितनी आपने रखी थी। वहीं अगर दक्षिण-पश्चिम दिशा में मेहनत से कमाया हुआ धन रखा जाए, तो वह टिकता नहीं है। इस दिशा के स्वामी राहु-केतु हैं और ये गलत ढंग से कमाए गए धन को प्रश्रय देते हैं।
घर में पश्चिम दिशा का स्वामी शनि को माना जाता है। अगर घर का मुखिया अपने सहयोगियों की सहायता से धन कमाए और पश्चिम दिशा में रखे, तो लाभ होता है। जबकि खुद कमाई गई पूंजी को यह स्थान देने से धन नहीं टिकता है। वहीं अगर उत्तर-पश्चिम यानी वायव्य कोण में धन रखा जाए, तो पूरा बजट असंतुलित हो जाता है।
Post a Comment