Header Ads

ad

थोड़ी सी सावधानी (Be Careful in Home)


अगर दैनिक कार्यों में थोड़ी-सी सावधानी रखी जाए, तो कई परेशानियों से बचा जा सकता है। 
  • अगर घर के सदस्यों को मानसिक तनाव हो, तो कमरे की पूर्व दिशा को हल्का कर देना चाहिए। पश्चिम व दक्षिण दिशा को भारी करें तथा घर का भारी सामान वहां रख दें। मंगलवार या शनिवार की रात एक चम्मच नमक घर के प्रत्येक कमरे में छिड़कें और सुबह में साफ कर दें। मानसिक शांत मिलेगी।
  • बिस्तर के नीचे कागज, दवा का परचा, कपड़े, रुपये-पैसे आदि न रखें। अन्यथा जिस तरफ इन चीजों को रखेंगे, उसी तरफ के शरीर के अंग में परेशानी होगी।
  • अगर घर की दीवारों में दरारें हैं, तो दरारों को शीघ्र भरवा दें। वरना घर के सदस्यों कों जोड़ों के दर्द, गठिया, पीठ के दर्द की परेशानी हो सकती है।
  • अगर घर के मुखिया को मधुमेह हो, तो मकान के बीच यानी ब्रह्म स्थान में कोई स्टोर, लोहे का समान, जाल आदि न रखें। घर के उत्तर-पूर्व में गणपति की प्रतिमा या तस्वीर लगाएं।
  • अगर दमा की शिकायत हो, तो शयन कक्ष में हल्का पीला या सफेद रंग करा दें। शयन कक्ष की दीवार पर गणपति की तस्वीर लगाएं और छत पर चौकोर टंकी लगाएं।
  • मकान के ऊपर उत्तर-पूर्व भाग में नंगे पैर धीमी गति से चलें। इससे गृह स्वामी का भाग्य जागता है।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!