Header Ads

ad

Red Coral


वैसे तो मूंगा लाल, गुलाबी, सफेद, काला और भूरे कई रंगों में मिलता है, पर लाल रंग के मूंगे को ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्व दिया गया है। इसका संबंध मंगल ग्रह से है, इसलिए इसका महत्व और अधिक है। मूंगे की माला का उपयोग भगवान गणेश, हनुमान और लक्ष्मी की आराधना में किया जाता है। साथ ही मंगल ग्रह को प्रसन्न करने में भी इस माला का महत्व है। एनीमिया से पीड़ित लोगों के लिए भी मूंगा को लाभकारी बताया गया है। अगर रोज मूंगे की माला से जप किया जाए, तो साधक की कल्पना शीलता बढ़ती है और आत्म विश्वास में वृद्धि होती है। इसे उन लोगों के लिए भी अति लाभकारी बताया गया है, जिन्हें जीवन में तनाव और दूसरी परेशानियां होती हैं। जप में मूंगे की माला का उपयोग किसी विशेषज्ञ ज्योतिष के परामर्श के बाद ही करना चाहिए। शाबर मंत्रो के लिए मूंगे की माला का उपयोग किया जा सकता हैं।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!