Jai Bajrang Bali
शनिवार के दिन विशेषकर हनुमान जी की पूजा की परंपरा शास्त्रों में बताई गई है। राम भक्त हनुमान को रुद्र का ग्यारहवां अवतार कहा जाता है और शनि के अतिरिक्त मंगलवार भी इनकी पूजा का खास दिन है। माना जाता है कि मंगलवार का व्रत करने से जातक को हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है और अगर कोई भक्त इनके पंचमुखी स्वरूप की पूजा करता है या पर्वत उठाए हनुमान जी की तस्वीर को पूजता है, तो उसे जीवन में ऊर्जा, बुद्धि, बल, यश, धन आदि प्राप्त होते हैं। अगर भक्तों को किसी खास कष्ट से मुक्ति पानी है, तो बजरंग बाण का पाठ करना सर्वथा उचित रहता है। या फिर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ करना भी लाभ प्रद माना गया है। भक्त यदि लाल रंग का वस्त्र धारण करके और लाल पुष्प अर्पित करके इनकी पूजा करते हैं, तो यह शास्त्र सम्मत बात कही जाएगी। विद्यार्थी वर्ग अगर मां सरस्वती के साथ-साथ हनुमान जी की पूजा करें, तो उन्हें कैरियर में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। यह भी कहा जाता है कि अगर हनुमान जी के भक्त किसी भी तरह के नशे से मुक्त रहते हैं, तो उन्हें हनुमान जी की कृपा अवश्य मिलती है।
Post a Comment