Hreem Beej Mantra
अपने ऊपर आई
विघ्न-बाधाओं का नाश करने के लिए किसी नदी या तालाब में जब आप स्नान करने जाएं, तो सर्वप्रथम श्री गणेश जी का स्मरण करते हुए
जल में प्रवेश करें। तत्पश्चात् अपनी उंगली से एक
त्रिभुज की आकृति पानी पर बनाएं और त्रिभुज के बीच में अपनी उंगली से ‘ह्रीं’ बीज
मंत्र लिखें। फिर इस त्रिभुज में डुबकी लगाकर स्नान करें। घर लौटते
समय किसी गरीब व्यक्ति को भोजन कराएं या उसकी किसी भी प्रकार से सहायता
अवश्य कर आएं। इससे आपका जीवन खुशहाल होगा। दीर्घायु, अच्छे
स्वास्थ्य एवं दुर्भाग्य की छाया से बचने के लिए
व्यक्ति को सदाचार रूपी रसायन का सेवन करते हुए अपने इष्ट एवं आराघ्य देव
का ध्यान, उपासना एवं पूजन प्रतिदिन अवश्य करना चाहिए।
विश्वास एवं श्रद्धा के साथ जप-तप, पूजा-पाठ, ध्यान
एवं अर्चना करनी चाहिए।इससे आयु, विद्या एवं बल में वृद्धि होती है। दुर्भाग्य
दूर भागता है व घर में सुख-शांति का वास होता है।
Post a Comment