Header Ads

ad

भाग्यशाली पेड़-पौधे


घर के सामने कुछ पेड़-पौधे भी मकान और मनुष्य के भाग्य को बदल देते हैं। कुछ पेड़ पौधों का प्रभाव ऐसा होता है कि आप पतन के गर्त में चले जाते हैं। इसीलिए घर के सामने पेड़-पौधे सोच-समझकर लगाएं। घर के सामने कांटेदार पेड़ पौधे, जैसे कि बेर या करौंदा के पेड़ नहीं लगाने चाहिए। यह बेवजह कलह को आमंत्रित करते हैं। अगर घर के सामने तुलसी, आंवला, मेहंदी, आम, शमी, हरसिंगार आदि शुभ पौधा हो, तो लक्ष्मी आती है। घर के पास भारी-भरकम वृक्ष नहीं होने चाहिए। ध्यान रहे कि ईशान कोण में तो बिल्कुल नहीं होने चाहिए। घर के सामने ईशान कोण में आंवला, शमी, श्वेतार्क, तुलसी, हरसिंगार, आम अवश्य लगाने चाहिए। घर के अंदर केले के पेड़ को न लगाएं। कैक्टस भी न रखें। प्रतिदिन सभी पौधों और पेड़ों की देखभाल करनी चाहिए। इससे देवता और पितर प्रसन्न होते हैं। घर के मुख्य द्वार या फिर चारों तरफ देवदार के पेड़ भी इस तरह लगाने चाहिए कि मुख्यद्वार पर उनसे आड़ न हो।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!