Header Ads

ad

नमक महत्वपूर्ण दवा


प्रतिदिन इस्तेमाल में लाया जाने वाला नमक हमारे लिए महत्वपूर्ण दवा का काम भी कर सकता है। जैसे अगर मधुमक्खी या अन्य कोई जहरीला कीट काट ले, तो उस स्थान पर नमक मलने से दर्द, जलन व सूजन से राहत मिलती है। इसी प्रकार वाश बेसिन को नमक के पानी के घोल से धोने से वह चमक उठता है। अगर गर्मी के मौसम में तेज धूप की वजह से त्वचा का रंग काला हो गया हो, तो कच्चे दूध में नमक मिलाकर मलने से कालापन दूर हो जाता है। इसी प्रकार अगर त्वचा में झुर्रियां हो गई हैं, तो गर्म पानी में नमक डालकर रुई के फाए से मलें। धीरे-धीरे झुर्रियां गायब हो जाएंगी। अगर करेले को कुछ देर तक नमक के पानी मे भिगो दें, तो उसका कड़वापन दूर हो सकता है।

खाना पकाते समय अगर कोई गर्म बर्तन छू जाए या गर्म घी, तेल गिर जाए, तो वहां नमक लगा लेना चाहिए। इससे न फफोले पड़ेंगे औैर न ही जले का दाग रहेगा। चाहे तो नमक का गाढ़ा घोल लगा लें। विषाक्त भोजन खा लेने अथवा फूड प्वाइजनिंग की स्थिति में गर्म पानी में नमक मिलाकर पिलाने से उल्टी हो जाती है, जिससे जहर का असर कम हो जाता है।

यदि आप लगातार आ रही हिचकी से परेशान हैं, तो सेंधा नमक और राई पीसकर पानी में मिलाकर घूंट-घूंट पीने से राहत मिलती है।

शरीर में कहीं चोट लगने या मोच आने की वजह से दर्द हो रहा है, तो गरम पानी में नमक मिलाकर सेंक करने से लाभ होता है।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!