घर के पूजा घर में बड़ी मूर्तियां नहीं होनी चाहिए। दो शिवलिंग, तीन गणेश, तीन शक्ति की मुर्तियाँ, दो शंख, दो सूर्य प्रतिमा, तीन देवी प्रतिमा, दो गोमती चक्र नहीं रखने चाहिए।
घर में भारी सामान नैऋत्य कोण में ही रखना चाहिए।
चारदीवारी के अंदर सबसे ज्यादा खुला स्थान पूर्व में छोड़े, उससे कम उत्तर में, उससे कम पश्चिम में, उससे कम दक्षिण में रखना चाहिए। इससे घर में शांति बनी रहेगी।
दीवारों की मोटाई सबसे ज्यादा दक्षिण में, उससे कम पश्चिम में, उससे कम उत्तर में, सबसे कम पूर्व में रखें।
घर की पूर्व दिशा में स्नानघर, तहखाना, बरामदा, कुआं, बगीचा व पूजा घर बनाया जा सकता है।
घर की खिड़कियों को उत्तर या पूर्व में अधिक तथा दक्षिण या पश्चिम में कम बनाना चाहिए।
घर का भारी सामान नैऋत्य कोण तथा हल्के सामानों को उत्तर या पूर्व में रखना श्रेयस्कर रहता है।
No comments
अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!
Post a Comment