Header Ads

ad

Gayatri Yantra


गायत्री देवी की पूजा से भक्त का आत्मबल बढ़ता है और उसे मानसिक शांति भी मिलती है। अगर गायत्री यंत्र को घर में स्थापित किया जाए, तो घर से बीमारियां दूर होंगी और शत्रुओं से रक्षा होगी। साथ ही यह हमारी आत्म एवं आध्यात्मिक शक्ति भी बढ़ाता है। मां गायत्री की विधिवत पूजा के बाद यंत्र को उस जगह पर स्थापित करें, जहां व्यवसाय से जुड़ी चीजें या पैसा रखी जाती है। अगर किसी घर में आत्माओं या बुरी नजर से परेशानी हो रही है, तो गायत्री यंत्र को पूजा के बाद बहते पानी के स्रोत में बहा दें। इस दौरान इस बात का ध्यान रखना है कि पूजा के दौरान व्यक्ति केवल दूध, चावल और पानी का ही सेवन करे। इसके अलावा यंत्र के सामने दिन एवं रात में लगातार दीपक जलाएं। आप चाहें, तो इस यंत्र की स्थापना पुरोहित द्वारा भी करवा सकते हैं, या फिर खुद भी इसकी विधिवत पूजन के माध्यम से स्थापना कर सकते हैं। जिस तरह गायत्री मंत्र लाभ देता है, उसी तरह यंत्र भी खुशियां और संपन्नता देता है

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!