Header Ads

ad

Face and Direction of House as Per Vaastu

अगर वास्तु सम्मत कुछ उपायों को अपनी लाइफ स्टाइल में शामिल किया जाए, तो इससे जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है। वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। पर आइए जानते हैं, घर खरीदने से पहले ध्यान दे : 
 
अगर आप फ्लैट या प्लॉट खरीदने की सोच रहे हैं, तो कभी भी उत्तर या पूर्व की ओर ढलान वाले प्लॉट या फ्लैट न खरीदें। 
 
अगर दो बड़े प्लॉट के बीच में कोई प्लॉट हो, तो इसे खरीदने से बचें। ऐसे प्लॉट या जमीन अशुभ एवं दुर्भाग्यशाली माने जाते हैं। 
 
अगर किसी प्लॉट के नजदीक या सामने कोई मंदिर या धार्मिक स्थल हो, तो इसे खरीदने से बचें। साथ ही यह बात भी ध्यान दें कि घर का मुख्य दरवाजा कभी भी मंदिर के मुख्य दरवाजे के सामने न पड़े। 
 
स्कॉलर, पुजारी या शिक्षकों के लिए पूर्व की ओर का प्लॉट, सरकारी कर्मचारी या प्रबंधन के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के लिए उत्तर की ओर का प्लॉट सही माना जाता है। 
 
आयताकार, वृत्ताकार और गोमुखी प्लॉट को वास्तु शास्त्र में खरीदने योग्य बताया गया है और विशेषकर वैसे प्लॉट जो पूर्व दिशा में ज्यादा लंबे हों।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!