Header Ads

ad

पति-पत्नी में तनाव (Stop Fight between Husband and Wife)

अगर पारिवारिक जीवन में तनाव हो और पति-पत्नी में बात नहीं बन रही हो, तो अन्य उपायों के साथ कुछ मिनटों का समय मंत्र जाप को देना भी श्रेयस्कर हो सकता है। दरअसल मंत्रों के जप से भगवान का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में खुशियां आती हैं। इसलिए अगर पति-पत्नी रोज शांति मंत्र का जप करें, तो उनका दांपत्य जीवन सफल हो सकता है। 
ॐ सह नाववतु। सह नौ भुनक्तु। 
सह वीर्यं करवावहै। 
तेजस्विनावधीतमस्तु मा विद्विषावहै 
ऊं शांति: शांति: शांति:।

अर्थ:- हे देवता एक शिक्षक की भांति हमें सही राह दिखाओ। आपसे प्रार्थना है कि आप हमारी देखभाल करें और हम सभी को अपनी कृपा दें। ताकि हमारी शिक्षा का सकारात्मक परिणाम निकले और हम दोनों के बीच कभी मनमुटाव न हो।


ठीक इसी प्रकार प्रात: वंदना से भी जीवन में खुशियां आ सकती हैं और हमारी हर सुबह खुशनुमा हो सकती है। इसके लिए यह मंत्र जपें :
कराग्रे वसते लक्ष्मी: करमूले सरस्वती
करमध्ये तु गोविंद: प्रभाते करदर्शनम्।

हे मां लक्ष्मी आप अंगुलियों में बसती हो, कलाई पर सरस्वती मां का वास है और हथेली के केंद्र में भगवान गोविंद का वास है। इसलिए हर दिन सुबह में हस्त दर्शन जरूर करने चाहिए।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!