Solutions for Marriage Problem
इंसान के जीवन में बाधाओं का आना स्वाभाविक है। ऐसी परिस्थिति में अगर कर्म के साथ-साथ उचित उपाय किए जाएं, तो इन बाधाओं की समाप्ति हो सकती है। खासकर विवाह संबंधी बाधाओं को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय शास्त्रों में वर्णित हैं।
प्रत्येक सोमवार को शिवजी का जलाभिषेक करके मां पार्वती का शृंगार कर शिव तथा पार्वती जी का मौली द्वारा गठबंधन करके विवाह के निमित्त प्रार्थना करें। शीघ्र विवाह संपन्न होगा।
गुरुवार के दिन लक्ष्मी-विष्णु मंदिर में भगवान विष्णु को कलगी लगाकर बेसन के 11 लड्डू तथा केसर चढ़ाने से शीघ्र ही विवाह योग निर्मित होता है।
विवाह योग्य वर तथा कन्या यदि गुरुवार के दिन स्नान के पानी में केसर तथा हल्दी डालकर स्नान करें, तो शीघ्र ही लाभ प्राप्त होता है।
प्रत्येक मंगलवार तथा शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से भी विवाह के योग निर्मित होते हैं।
प्रत्येक रविवार को सूर्य को कच्चा दूध मिश्रित जल का अर्घ्य देने से वैवाहिक विलंब दूर होते हैं।
रविवार के दिन गाय को गुड़-रोटी खिलाने से भी वैवाहिक विलंब दूर होता है।
पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान की विधिवत कथा करने तथा विष्णु-लक्ष्मी का पूजन करने से विवाह के योग बनते हैं।
कन्या शुक्रवार को पीले कपड़े में सवा किलो चने की दाल, पांच गांठ हल्दी, पांच पीले पुष्प, पांच पीतल के टुकड़े, पांच हल्दी से रंगे जनेऊ तथा अभिमंत्रित पंचरत्न तथा हकीक बांधकर पूजा घर में रखकर नित्य प्रति धूप-आरती करने से विवाह योग शीघ्र निर्मित होते हैं।
apne pati ko wapis pane ke liye matra
ReplyDeleteagar shadi ho gai ho or married life disturb ho to kya kerna chaiya...
ReplyDelete