Header Ads

ad

Zodiac's Relationship With Food and Health

राशि अनुसार कराये भोजन और जीतिए मन अपने मेहमान का:

भोजन को लेकर हर शख्‍स का अपना-अपना स्‍वाद होता है। अक्‍सर जब हम किसी मेहमान को अपने यहां बुलाते हैं तो उसकी पसंद के भोजन का पूरा ख्‍याल रखते हैं। इस मामले में भी ज्‍योतिष शास्‍त्र हमारी मदद कर सकता है। दरअसल राशि के आधार पर हम जान सकते हैं कि किस राशि के जातक को कैसा भोजन करना चाहिए। 

मेष: इस राशि वाले लोग काफी साहसी और उर्जा से भरे होते हैं। इन्हें मसालेदार भोजन रिझाता है। इन्‍हें खट्टे भोजन में भी आनंद आता है। 

वृष: इस राशि वाले लोगों को स्‍वादिष्‍ट भोजन भाता है। चूंकि ये गैस और कफ की समस्‍या से ग्रस्‍त रहते हैं, इसलिए इन्हें हाई कैलोरी वाले भोजन से बचना चाहिए और रेशेदार भोजन की मात्रा बढ़ानी चाहिए। 

मिथुन : इस राशि के जातक भोजन को लेकर ज्‍यादा सोचते नहीं है। कुछ भी मिले ये ग्रहण कर लेते हैं। ये जातक गैस, पित्‍त और कफ जैसी बीमारी से ग्रस्‍त होते हैं। इन्‍हें भोजन में सोयाबीन, आलू, मशरूम, लहसुन, प्‍याज, मेथी और दूध को शामिल करना चाहिए। 

कर्क : इस राशि के जातक ज्‍यादातर पाचन संबंधी समस्‍या, मोटापा, सीने में दर्द, जल्‍दी थक जाने और कफ जैसी समस्‍याओं से परेशान रहते हैं। इन्‍हें बीन्‍स, सूप, हर्बल चाय, सब्‍जी, पनीर, ककड़ी खाना चाहिए। 

सिंह : ये ऊर्जावान और काफी प्रभावशाली होते हैं। आंख, हृदय, सर, हड्डी और कफ से जुड़ी बीमारियां इन्‍हें ज्‍यादा परेशान करती हैं। इन्‍हें अपने खाने में धनिया और लहसुन का सेवन जरूर करना चाहिए। 

कन्‍या : अगर इस राशि वाले लोग कम पढ़े-लिखे हों, तो भी दिमाग से तेज और काफी व्‍यवस्थित होते हैं। इन्‍हें कफ और पीत से जुड़ी समस्‍याएं होती है। इनकी आंतें काफी कमजोर होती हैं। रेशेदार भोजन इनके लिए फायदेमंद रहता है। 

तुला : इस राशि के जातक लेटेस्‍ट फैशन को फॉलो करते हैं। ऐसे लोग निर्णय लेने में भी देर करते हैं। गैस और लीवर संबंधी समस्‍या इन्‍हें रहती है। इन्‍हें संतुलित व पौष्‍टिक भोजन करना चाहिए। 

वृश्चिक : ऐसे राशि वाले लोग आराम तलबी होते हैं। ज्‍यादा परिश्रम करना इन्‍हें पसंद नहीं है। पित्त की समस्‍या की वजह से इन्‍हें ज्‍यादा क्रोध होता है इसलिए इन्‍हें बिल्‍कुल संतुलित डाइट लेनी चाहिए। 

धनु : ऐसे लोगों को आजादी पसंद होती है। इसलिए स्‍वादिष्‍ट और ज्‍यादा खाना इन्‍हें पसंद होता है। इन्‍हें दूध और दूध से बने पदार्थ का सेवन करना चाहिए। अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के लिए इन्‍हें मार्निंग वॉक और थोड़ा बहुत योगा करनी चाहिए। 

मकर : इस राशि के लोग खान-पान को लेकर लापरवाही बरतते हैं। इन्‍हें पित्त और गैस की समस्‍या होती है। खाने में दही, चना, खिचड़ी, सूखी रोटी, पत्‍तेदार सब्‍जी, लहसुन, सलाद, फल लेना चाहिए। 

कुंभ : इस राशि के जातकों का नर्वस सिस्‍टम अतिशीघ्र दूषित हो जाता है। गैस संबंधी बीमारी इन्‍हें ज्यादा होती है। इन्‍हें दूध, दही, दलिया का सेवन करना चाहिए। दूध से मलाई हटाकर ही लेना अच्‍छा रहेगा। 

मीन : इनकी अपनी दुनिया होती है। स्‍वभाव थोड़ा आलसी रहता है। कफ की शिकायत रहती है ज्‍यादातर और इन्‍हें संतुलित भोजन ग्रहण करना चाहिए।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!