Mantra for Diseases: BP, Sugar, Skin Problem
छोटे छोटे मंत्र से बडे बडे रोगो का नाश:
मंत्रों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। पूजा-पाठ ही नहीं, दैनिक जीवन में मंत्रों के जप का विधान शास्त्रों में बताया गया है। दरअसल मंत्र जप का सीधा उद्देश्य मनुष्यों का कल्याण होता है और काफी हद तक यह सही भी है।
जैसे अगर कोई गृहिणी नियमित रूप से तुलसी माता पर जल अर्पित करती है, तो वह इस मंत्र
“महाप्रसाद जननी सर्वसौभाग्यवर्धिनी आधि व्याधि जरा मुक्तं तुलसी त्वाम् नमोस्तुते”
का जप करें, तो उनकी सारी अभिलाषाएं पूर्ण होती हैं।
इसी प्रकार प्रतिदिन “ॐ हंसं हंसः” मंत्र का 1-1 माला जब करने से जातक को शीघ्रता से स्वास्थ्य लाभ होता है।
इसी तरह किसी भी प्रकार की त्वचा संबंधी समस्या से निजात पाने के लिए “ॐ सर्वम ज्ञानन्दामयम् ॐ गुरुवयो नमः” का जप नियमित रूप से करने से जातक को त्वचा संबंधी परेशानियों से निजात मिल जाती है।
आजकल मधुमेह रोग का प्रकोप भी काफी अधिक हो गया है। ऐसे में “ॐ जय श्रीरामाय नमः” का जप जातक को अत्यधिक लाभ दे सकता है।
Post a Comment