Header Ads

ad

Astrology is 'Right To Information Act'

क्या है ज्योतिष?

ज्योतिष और सुचना का अधिकार नाम के कानून मे कोई फर्क नही है। सितारो की गतिविधियो को जानने के इरादे से ऋषि मुनियो ने और ईश्वर ने जन कल्याण के उद्देश्य से इस ज्ञान की रचना करी है। इसमे कोई दोराय नही है यह बहुत ही प्रमाणिक ज्ञान है हाँ इसे समक्षने मे बहुत श्रम तो होता है। आज के हाईटेक युग मे ज्योतिषीयो ने इस पवित्र विद्या का बाजारीकरण कर दिया है। समय समय पर लोगों को डरवाने योगो के नाम ले लेकर डरते रहते है। दरअसल ज्योतिष तो आने वाले समय को जानकर सावधानी बरतने का नाम है। कोई किसी के प्रारब्ध को नही बदल सकता है। जो किया वो तो भुगतना ही पडेगा यही सृष्टि का नियम है। ज्योतिष जीवन मे होने वाली घट्ना को समझने सरल विज्ञान हम सब के बीच मे है अब यह तो आपकी मर्जी की इसका उपयोग कर पाते है या नही। ठीक उसी प्रकार जैसे कुछ लोग सुचना के अधिकार नाम के कानून को जानते तक नही। यदि आपने सुचना के अधिकार नाम के कानून का उपयोग जीवन मे किया है तो ज्योतिष का उपयोग भी आप अपने जीवन मे करके अपने जीवन को उपर उठान चाहिए।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!