Lakshmi Mantra for Wealth
जैसे अगर आपको अपने
लक्ष्य में विजय श्री पानी है,
या सफलता मिलने की आस है, हकीक के 11 पत्थर लें और किसी भी धार्मिक स्थल पर
चले जाएं। वहां जाकर अपनी मनोकामना कहें और उन पत्थरों को वहीं अर्पित कर दें।
इसके बाद वापस आ जाएं। इस बात का का जिक्र किसी से भी न करें। आपकी मनोकामना पूर्ण
होगी। यह भी कहा जाता है कि जिसके घर में हकीक होता है, वहां कभी धन की कमी
नहीं होती।
इसी प्रकार दुकान में कारोबार में बढ़ोतरी एवं ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के
लिए बुधवार या पुष्य योग या अन्य शुभ दिन को दुकान में लक्ष्मी जी के चित्र को कमलगट्टे
की माला पर स्थापित करे। उनके आगे रोज धूप एवं दीप जलाकर प्रणाम करें और इसके बाद 108 की संख्या में ॐ
नमः कमलवासिन्यै स्वाहा (इन्द्र देव का प्रिय मंत्र) का जप करें। इस मंत्र का
जप करने के बाद ही अपना कार्य आरंभ करें या दुकानदारी शुरू करें। आपकी इच्छा पूर्ण
होगी।
Post a Comment