Surya Grahan 20-21 May 2012
भारत में केवल एक कंकण सूर्यग्रहण ही दृश्य होगा. अन्य तीन ग्रहण अदृश्य रहेगें. यह ग्रहण ज्येष्ठ माह की अमावस्या को मंगलवार के दिन पड़ेगा. यह कंकण सूर्यग्रहण भारत में 20/ 21 की रात्रि से आरम्भ होगा और सुबह सूर्योदय के समय केवल भारत के पूर्वोत्तरी क्षेत्रों में कुछ समय के लिए ही दिखाई देगा. ग्रहण का आरम्भ 20/21 मई की रात्रि में 02:26 बजे से होगा. ग्रहण की समाप्ति 21 मई की सुबह 08:19 बजे पर होगी.
यह ग्रहण वृष राशि तथा कृतिका नक्षत्र में घटित होगा. |
Post a Comment