Header Ads

ad

Surya Grahan 20-21 May 2012

भारत में केवल एक कंकण सूर्यग्रहण ही दृश्य होगा. अन्य तीन ग्रहण अदृश्य रहेगें. यह ग्रहण ज्येष्ठ माह की अमावस्या को मंगलवार के दिन पड़ेगा. यह कंकण सूर्यग्रहण भारत में 20/ 21 की रात्रि से आरम्भ होगा और सुबह सूर्योदय के समय केवल भारत के पूर्वोत्तरी क्षेत्रों में कुछ समय के लिए ही दिखाई देगा. ग्रहण का आरम्भ 20/21 मई की रात्रि में 02:26 बजे से होगा. ग्रहण की समाप्ति 21 मई की सुबह 08:19 बजे पर होगी.
यह ग्रहण वृष राशि तथा कृतिका नक्षत्र में घटित होगा. | 

Moon will be transiting in Taurus sign in Kritika Nakshatra
ग्रहण का विवरण 
ग्रहण का आरम्भ 26:26 (02:26) बजे से 
कंकण आरम्भ 03:37 बजे से 
ग्रहण का परमग्रास 05:23 बजे
कंकण समाप्त 07:08 बजे
ग्रहण की समाप्ति 08:19 पर

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!