Medicinal properties of tulsi
औषधीय गुण
जो व्यक्ति प्रतिदिन तुलसी की पांच पत्तियां खाता है, उसकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता मजबूत
होती है।
मुंह में छाले होने पर तुलसी एवं चमेली के पत्तों को एक साथ चबाने से छालों में राहत मिलती है।
खाली पेट 2-3 चम्मच तुलसी के रस का सेवन करें, तो शारीरिक बल एवं स्मरण शक्ति में
वृद्धि होती है।
तुलसी पत्ता, अदरक, और काली मिर्च को एक साथ पानी में
उबाल लें। फिर उस पानी को पिएं।इससे जुकाम में आराम मिलता है।
यदि तुलसी की 11 पत्तियों का 4 खड़ी कालीमिर्च के साथ सेवन किया
जाए, तो मलेरिया और मियादी बुखार में
आराम मिलता है।
तुलसी की मंजरी को सुखाकर उसके बीज निकालकर बच्चों को खाना खाने के बाद
देना चाहिए। इससे पेट के कीड़े मर जाते हैं।
खांसी हो, तो तुलसी के बीजों के चूर्ण को शहद
के साथ सेवन करें।
रक्त शुद्धि के लिए तुलसी पत्तों का अर्क निकालकर कुछ समय तक सेवन करें।
तुलसी का सेवन चर्म रोगों में भी लाभदायी होता है।
नोट: किसी उपाय को आजमाने से पहले विशेषज्ञ की राय
अवश्य लें।
Post a Comment