Black Turmeric - Kali Haldi
हरिद्रा तंत्र के लिए साधना
विधि महीने की किसी भी अष्टमी से इस पूजा को शुरू कर सकते हैं। इस दिन प्रात: उठकर नित्यकर्म से
निवृत्त होकर पूर्व की ओर मुख करके आसन पर बैठ जाएं। तत्पश्चात् काली हल्दी की गांठ को धूप-दीप
देकर नमस्कार करें। फिर उगते
हुए सूर्यको नमस्कार करें और 108 बार निम्न
मंत्र का जाप करें।
‘‘ॐ ह्रीं सूर्याय नम:।’
इसके बाद स्थापित काली हल्दी की पूजा
करें। पूरे दिन व्रत रखें और फलाहार करें। यथाशक्ति दान-पुण्य भी करें। हरिद्रा तंत्र की
साधना में यह तथ्य स्मरण रखना चाहिए कि इसके साधक के
लिए मूली, गाजर और जिमींकंद का प्रयोग वर्जित है। इस प्रयोग को
विधिपूर्वक करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। घर में बरकत होती है।
Post a Comment