Header Ads

ad

Hanuman Pujan for Mental Illness

जीवन में कई बार ऐसी परेशानियां आ जाती हैं, जिनका हमारे मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। दरअसल जिंदगी की आपाधापी में लोग इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें यह भी नहीं पता चल पाता है कि वह किसी परेशानी से घिर रहे हैं। फिर जब वह अपने आपकों समस्याओं से घिरा पाते हैं, तब वह तमाम उपायों की ओर जाने लगते हैं। वर्तमान समय में अधिकांश लोग इस तरह की समस्या से पीड़ित हैं। जब किसी व्यक्ति को मानसिक पीड़ा होती है, तो वह निराशावादी, उदास व मौन हो जाता है, जिससे उसके काम बनने के बजाय बिगड़ने लगते हैं। ऐसी दशा में सबसे सरल और चमत्कारिक उपाय संकट मोचन बजरंग बली की शरण में जाना है। इसके लिए किसी भी मंगलवार के दिन प्रातःकाल स्नान कर शुद्ध वस्त्र धारण करें। अब एक नारियल, एक लाल लंगोटा, यज्ञोपवीत, गुड़, चना, फल और चमेली के तेल से युक्त सिंदूर हनुमान जी के मंदिर में अर्पित करें। इसके पश्चात घर में आकर गले में मूंगे की माला धारण करने के उपरांत तिल, जौ, चावल, पंचमेवा, शुद्ध घी, चीनी, भुना हुआ बेसन मिश्रित कर हवन सामग्री तैयार करें और आम की लकड़ी में अग्नि प्रज्वलित कर इस मंत्र को जपते हुए 108 आहुतियां दें।

ॐ हुं हुं हनुमते हुं हुं फट्।

हवन के बाद प्रतिदिन इस मंत्र का 108 बार लगातार 21 दिनों तक जप करें तथा हवन की भस्म लाल रंग के वस्त्र में लपेटकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। आपको तत्काल मानसिक रोग से मुक्ति मिल जाएगी।

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!