Header Ads

ad

नौमुखी रुद्राक्ष


रुद्राक्ष के नौमुखी स्वरूप को देवी दुर्गा का रूप माना जाता है। अगर इसे धारण किया जाए, तो धारक को मृत्यु का भय नहीं सताता। साथ ही ऐसे लोगों के शत्रु भी दूर हो जाते हैं। जो लोग ग्रह बाधा की वजह से किसी बीमारी से पीड़ित होते हैं, उनके लिए यह रुद्राक्ष अत्यंत लाभकारी माना जाता है। माना जाता है कि नौमुखी रुद्राक्ष में असंभव को संभव कर देने की क्षमता होती है। इसे धारण करने से दिमाग शांत एवं एकाग्रचित्त हो जाता है और आत्मबल भी बढ़ता है। नौमुखी रुद्राक्ष की महिमा इतनी अधिक मानी जाती है कि इसे धारण करने के बाद व्यक्ति में ऊर्जा, शक्ति, निडरता आदि गुणों का स्वत: ही संचार हो जाता है। जिससे व्यक्ति कर्मपथ पर हमेशा सफलता प्राप्त करता है। कुल मिलाकर नौमुखी रुद्राक्ष भोग और मोक्ष दोनों देता है। इस रुद्राक्ष का स्वामी राहु ग्रह माना गया है। इसे सोमवार को चांदी या सोने के लॉकेट में पिरोकर पहनना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति इस रुद्राक्ष को धारण करता है, तो उसकी कीर्ति दूर-दूर तक फैलती है। नौमुखी रुद्राक्ष को धारण करने का मंत्र : "ॐ नव दुर्गायै: नम:"

No comments

अगर आप अपनी समस्या की शीघ्र समाधान चाहते हैं तो ईमेल ही करें!!