She may be your true friend
आप सभी जानते हैं कि सौन्दर्य का हमारे जीवन में
क्या स्थान हैं। सौन्दर्य जीवन की एक श्रेष्ठत्म निधि हैं। सौन्दर्य नहीं तो जीवन
में कुछ भी नहीं और ऐसा हो ही नहीं सकता कि जहाँ सौन्दर्य का जिक्र हो और अप्सराओं
और यक्षिणीयों का नाम ना आयें। सच में अप्सरा सौन्दर्य साधना सहज और थोडी सी श्रम
साध्य जरुर हैं लेकिन 101% सुरक्षित और पूर्ण फल देनी वाली साधना हैं। कई बार देखने में आता हैं कि यह
साधना एक बार में साधना सफल नहीं होती तो दोबारा प्रयास करना चाहिए। हार नहीं
माननी चाहिए। ऐसा किसी भी साधना में हो सकता हैं यह साधक अच्छी तरह जानते हैं। अप्सरा
साधना से क्या होता हैं यह भी साधक अच्छी तरह जानते हैं और सभी साधना करने भी
चाहते हैं, लेकिन साधना के सभी पहलू गोपनीय हैं और सभी को नहीं बताये जा सकते हैं।
यह कारण है कि इस साधना के सभी पहलू एक व्यक्ति या गुरु से मिलने कठिन हो जाते हैं
और जो साधना के सभी पहलू जानते हैं या तो बताते नहीं है या वो सब कहीं ना कहीं
लुप्त हो जाते हैं। सच्चा साधक साधना से कुछ नहीं चाहता जो मिलता हैं प्रभु या
ईष्ट का प्रसाद समझ रख लेता हैं। इसी भावना को रखते हुए यदि कोई भी साधना करी जाये
तो साधना कम समय में सफल होकर पूर्ण फल प्रादन करने में सक्षम होती हैं और साधक को
पूर्ण कर देती हैं।
AWESOME WORK
ReplyDelete